दुर्ग : भिलाई निगम क्षेत्र के सोनिया गांधी नगर की शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान जिसका नाम उजाला महिला स्व सहायता समूह है, बताया जा रहा है कि यह शासकीय दुकान किसी कांग्रेस पार्षद के नाम से आवंटित है और उसने ग़रीबों के अधिकार के चावल को कालाबाजारी कर बेच दिया है, पिछले तीन माह से कार्ड धारकों को उस दुकान के बंद होने के कारण दूसरी दुकानों से राशन लेने पड़ रहा है, शिकायत करने पर खाद्य विभाग ने छापा मार कर दुकान की जाँच की तो दुकान का पूरा का पूरा राशन चावल माफिया को बेच दिया जाना पाया गया, छापे के बाद कार्रवाई करने के बजाए सरकारी नुमाइंदे उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं, इसी बात से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुर्ग कलेक्टरेट पहुँच कर खूब नारे बाज़ी की, भाजपाइयों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की माँग की.