लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद यूपी में अलर्ट है। एफआईआर दर्ज कर यूपी एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) को जांच सौंपी गई है। व्हाट्सऐप मैसेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर दी गई है। पता चला है कि रेहान नामक शख्स ने यह धमकी दी है। अब रेहान का पता लगाया जा रहा है।
अब तक की जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ को एक कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है। कॉल टोल फ्री नंबर 112 पर किया गया था। फोन करने वाले ने कॉल के अलावा यूपी पुलिस के सोशल मीडिया डेस्क पर भी मैसेज किया। फोन करने वाले के डीपी के पास अल्लाह शब्द वाली एक तस्वीर थी।
राज्य पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी में कहा गया है, ‘योगी सीएम को मार दूंगा जल्द ही’। बता दें, 112 आपातकालीन स्थिति में पुलिस को फोन करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया टोल-फ्री नंबर है।
यूं तो यूपी के सीएम हमेशा चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन माफियाओं के खिलाफ उनका सख्त रवैया देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। अतीक अहमद के मामले में योगी ने यूपी विधानसभा में कहा था कि इस माफिया को मिट्टी में मिले देंगे।
Back to top button