ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला परफ्यूम लगाकर घर से बाहर जाने की तैयारी में थी, तभी इस बात से उसका पति बौखला गया. महिला के पति ने गुस्से में आकर महिला को सीने में गोली मार दी और फरार हो गया. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने देखा तो तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी एक साल पहले चोरी के मामले में जेल से छूटकर बाहर आया था. पुलिस ने गोली मारने के मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, बिजौली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा की रहने वाली नीलम जाटव की शादी 8 साल पहले बामोर जनकपुर टेकरी निवासी महेंद्र जाटव से हुई थी. महेंद्र जाटव को चोरी के मामले में जेल भेज दिया गया था. इसके बाद उसकी पत्नी अपने मायके में रहने लगी. जब एक साल पहले महेंद्र 4 साल की सजा काटने के बाद छूटा तो वह अपनी पत्नी के साथ मायके में रहने लगा.
सीने पर दाग दी गोली, घायल होकर गिरी महिला
रविवार को जब नीलम परफ्यूम लगाकर बाहर जाने की तैयारी कर रही थी, पति उसके पति महेंद्र ने उससे पूछा कि इतना तैयार होकर कहां जा रही है. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद होने लगा, तभी महेंद्र ने गुस्से में कट्टे से पत्नी के सीने पर गोली दाग दी. गोली लगने नीलम लहूलुहान होकर गिर गई और महेंद्र फरार हो गया. इस घटना को देख वहां मौजूद घायल महिला के भाई दिनेश जाटव ने तत्काल परिजनों को बुलाकर नीलम को जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया.
पति पर दर्ज किया हत्या के प्रयास का केस
घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से पूछताछ की. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
घायल महिला ने कहा कि थोड़ा बहुत झगड़ा हो रहा था, मुझे क्या मालूम था कि कमर में कट्टा लगाए हैं. जरा सी लड़ाई में ही गोली मार दी. थोड़ी बहुत बात हो रही थी कि ‘तूने सेंट लगा लिया, तू सेंट लगाकर कहां जा रही है.’ रहता है चोरी भी ससुराल में ही बहिन रहती है.
घटना को लेकर क्या बोलीं एसडीओपी?
SDOP ग्वालियर हिना खान ने कहा कि पति-पत्नी का आपस में विवाद था. सुबह से झगड़ा चल रहा था. उसी आवेश में आकर गोली मार दी. पहले महिला को मुरार अस्पताल लाया गया, फिर जेएएच रेफर कर दिया गया.
Back to top button