Breaking newsक्राइमछत्तीसगढ़
Trending

नर्सरी की बच्ची ने ‘राधे-राधे’ बोला तो प्रिंसिपल ने मुंह में टेप चिपकाकर पीटा

दुर्ग, 1 अगस्त 2025 : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल ईला ईवन कौलविन ने नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि बच्ची ने ‘राधे-राधे’ कहकर उन्हें अभिवादन किया, जिससे नाराज होकर प्रिंसिपल ने उसके मुंह पर टेप चिपका दिया और कलाई पर डंडे से वार किया।

बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने बताया कि बुधवार को जब बच्ची स्कूल से घर लौटी, तो वह लगातार रो रही थी और उसने पूरी घटना के बारे में बताया। परिजनों की शिकायत पर गुरुवार को पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 299 और किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि टेप लगभग 15 मिनट तक बच्ची के मुंह पर चिपका रहा, जिससे उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।

सीएसपी हरीश पाटिल के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्ची अंतर्मुखी स्वभाव की है और जब उसने अभिवादन में ‘राधे-राधे’ कहा, तो प्रिंसिपल ने गुस्से में आकर यह कार्रवाई की। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। बजरंग दल समेत कई हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर प्रिंसिपल को तत्काल बर्खास्त करने और कड़ी सजा देने की मांग की। प्रदर्शन के चलते स्कूल को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा।

थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने पुष्टि की कि बच्ची की कलाई पर मार के निशान पाए गए हैं और यह स्पष्ट है कि प्रिंसिपल ने जानबूझकर बच्ची को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button