रायपुर : आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व का छत्तीसगढ़ दौरा लगातार जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. राजधानी रायपुर पहुंचते ही शाह भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक के साथ अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. अमित शाह के दौरे से ठीक पहले भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व रायपुर पहुंचेगा. भाजपा चुनाव व प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष रायपुर आएंगे.
केन्द्रीय मंत्री अमित शाह आज शाम 6:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे। शाम 7 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश के नेताओं की बैठक लेंगे। अगले दिन 2 सितंबर को वे सुबह 11 बजे राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। इसके बाद शाह हेलीकॉप्टर से सराईपाली में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गृह मंत्री अमित शाह का दौरा कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. रायपुर पहुंचकर शाह भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे. 2 सितंबर को कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे. 2 सितंबर को महासमुंद जिले के सरायपाली में जनजाति सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. 2 सितंबर को शाम 5:30 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
जानिए शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर अमित शाह रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- एयरपोर्ट से शाह बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर शाम 7 बजे पहुचेंगे।
- रात्रि भोजन के बाद रात 8 बजे से कोर कमेटी की बैठक लेंगे।
- 2 सितंबर को अमित शाह सुबह 10:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय से पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम के लिए रवाना होंगे।
- सुबह 11 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे।
- 12:00 बजे दीनदयाल ऑडिटोरियम से प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना होंगे।
- दोपहर को भोजन करने के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय से एयरपोर्ट रवाना होंगे।
- दोपहर 2.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से महासमुंद जिले के सरायपाली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- दोपहर 3.15 से 4.30 तक जनजातीय सम्मेलन और अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- शाम 5:00 सरायपाली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- शाम 6:00 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 सितंबर को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। बीजेपी के इस आरोप पत्र में 50 से अधिक बिंदुओं को शामिल किया गया है। इसमें सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी का आरोप लगाया गया है। बीजेपी ने इस आरोप पत्र की घोषणा 9 जुलाई को की थी। आरोप पत्र को प्रेम प्रकाश पांडे और भाजपा के महामंत्री ओपी चौधरी के समिति के सदस्य की ओर से बनाया गया था। आरोप पत्र में बीजेपी ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी के साथ ही सरकार की विफलताओं के मुद्दों पर फोकस किया है। इन सबसे जुड़े विषयों को आरोप पत्र में शामिल किया गया है। रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में आरोप पत्र जारी करेंगे शाह।