दुर्ग, 20 मई 2023 : कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने अम्बे हॉस्पिटल और एस. एस. हॉस्पिटल पर 20 – 20 हजार रूपये जुर्माना लगाने के साथ एक महीने के लिए सील कर दिया है। भिलाई पॉवर हाउस स्थित अंबे हॉस्पिटल और छावनी चौक के एस. एस. हॉस्पिटल में एलोपैथी चिकित्सक के नाम से आयुर्वेद चिकित्सकों से उपचार कराए जाने की शिकायत कलेक्टर को मिली थी, जिसके बाद जांच कमेटी का गठन किया गया था, वही कमेटी ने जांच में शिकायत को सही पाया, जिसके बाद दोनो अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Back to top button