महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कांग्रेस नेता सड़क हादसे का शिकार हो गए. बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में कांग्रेस नेता सुरेश द्विवेदी (48 वर्ष) की मौत हो गई। जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष की बाइक को अज्ञात स्कॉर्पियो चालक ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता सुरेश द्विवेदी रात साढ़े 12 बजे बरोंडा चौक की ओर से क्लब पारा स्थित घर लौट रहे थे। सुविधा एसटीडी के पास जैसे ही वे राइट टर्न करते हुए सड़क पर पहुंचे, नेहरू चौक की ओर से बरोंडा चौक जा रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में कांग्रेस नेता अपनी गाड़ी से उछलकर 20 मीटर दूर जा गिरे। उनकी गाड़ी 50 मीटर दूर पर पड़ी हुई मिली। हादसे में सुरेश द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कांग्रेस नेता को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे कचहरी चौक से जाने वाले स्वाध्याय केंद्र के पीछे लिंक रोड के पास हुआ। आरोपी ड्राइवर ने कांग्रेस नेता की दोपहिया को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने कहा कि चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि स्कॉर्पियो का नंबर पता चल सके। इसके आधार पर उसके मालिक तक पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में वाहन इमली भाठा निवासी किसी शख्स का होना पता चला है।
Back to top button