छत्तीसगढ़
यातायात पुलिस का अभियान: छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तकरीबन 500 बसों की हुई जांच…
रायपुर : यातायात पुलिस ने शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए हर साल की तरह इस बार भी अभियान चला रही है। इसके तहत रायपुर जिले के सभी स्कूल और कॉलेज की बसों में छात्रों की सुरक्षा के लिए लगाए गए उपकरणों की जांच की जा रही है। साथ ही बस के चालक और परिचालकों के स्वास्थ्य का परिक्षण भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में अभियान के पहले दिन तकरीबन 500 बसों की जांच की गई, जिनमें ज्यादातर बसों में खामियां पाई गई है।
यातायात पुलिस ने शैक्षणिक संस्थाओं की बसों की जांच शुरू कर दी है। इसके तहत पहले दिन जिले की शैक्षणिक संस्थाओं से ज्यादातर बसे जांच के लिए पुलिस परेड ग्राऊंड पहुंची। इस दौरान ज्यादातर बसों में खामियां पाई गई, जिसे सुधरवाकर फिर से जांच शिविर में लाने की कड़ी हिदायत दी गई है। यातायात डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि जिले की स्कूलों में ज्यादातर छोटे बच्चे संस्था के बसों से आना – जाना करते है, जिनमें बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए विशेष इंतजामात होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि सभी बसे जीपीएस से लैस होनी चाहिए। साथ ही बसों में इमरजेंसी के लिए फायर सेफ्टी सिलेंडर और दरवाजे के आलावा बहुत सी सुविधाएँ होनी चाहिए। वही इन सभी बाशो के चालक और परिचालकों के नेत्र का भी जांच किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 12 साल पुरानी बसों को बेन किया जा रहा है, साथ ही जिस शैक्षणिक संस्था कि बसें जांच शिविर में नहीं पहुंचेगी उसका परमिट रद्द कर दिया जायेगा। 18 जून को अभियान के तहत फिर से बसों की जांच की जाएगी।