Breaking newsछत्तीसगढ़शिक्षा
Trending

छत्तीसगढ़ सरकार की शासकीय सेवकों को सौगात, महंगाई भत्ते में 53 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा…

रायपुर, 6 मार्च 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने राज्य के लाखों शासकीय सेवकों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा के अनुसार, शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते को 53 प्रतिशत कर दिया गया है। यह घोषणा होली पर्व से पूर्व शासकीय सेवकों के लिए एक महत्वपूर्ण उपहार साबित हो रही है।

कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने 3 मार्च को विधानसभा में वर्ष 2025-26 के बजट में इस निर्णय की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि इस वृद्धि से राज्य के शासकीय सेवकों को लाभ मिलेगा, और यह फैसला 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगा।

वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिससे अब उन्हें कुल 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं, छठे वेतनमान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिसके बाद उन्हें 246 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

Related Articles

Back to top button