मामूली विवाद में तीन की हत्या, आरोपी का सिर मुंडवाकर निकाला गया जुलूस

धमतरी, 12 अगस्त 2025 : जिले के भोयना गांव में स्थित अन्नपूर्णा ढाबा के सामने हुए ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रायपुर के तीन युवकों की हत्या के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गोपी दीवान सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन नाबालिग शामिल हैं। हत्या के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों का आधा सिर मुंडवाकर उन्हें शहर में जुलूस के रूप में घुमाया।
धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि मुख्य आरोपी गोपी दीवान ने ही धारदार चाकू से तीनों युवकों पर हमला किया था। गिरफ्तार आरोपियों में गोपी दीवान, कुलेश्वर नेताम, रणवीर कुमार साहू, कमलेश ध्रुव और गौतम दीवान शामिल हैं, जबकि बाकी तीन आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपियों का सिर मुंडवाकर उन्हें शहर में पैदल मार्च कराया, जिससे समाज में यह संदेश दिया जा सके कि जघन्य अपराध करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।
घटना के पीछे की वजह एक मामूली विवाद बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार घटना वाली रात आरोपी नशे की हालत में ढाबे में खाना खा रहे थे। बिल पेमेंट को लेकर ढाबा संचालक से उनका विवाद हुआ। तभी एक कार से रायपुर के तीन युवक वहां पहुंचे और आरोपियों को ढाबे की कुर्सी तोड़ने से रोका। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद गोपी दीवान ने धारदार हथियार से तीनों युवकों पर हमला कर दिया।
मृतकों की पहचान सूरज तांडी, नितिन तांडी (दोनों संतोषी नगर निवासी) और आलोक ठाकुर (सेजबहार निवासी) के रूप में हुई है। तीनों दोस्त घूमने के उद्देश्य से रायपुर से धमतरी आए थे। जानकारी के अनुसार आलोक पेटी ठेकेदार का काम करता था, जबकि सूरज और नितिन ड्राइवर थे। यह घटना सिहावा रोड पर स्थित एक ढाबे में देर रात हुई।