देशमनोरंजनविदेश

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ में नजर आ चुके इस अभिनेता का हुआ निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नई दिल्ली: थॉर, स्टार वॉरस, आरआरआर जैसी फिल्मो में नज़र आ चुके अभिनेता एक्टर रे स्टीवनसन का 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. रे स्टीवनसन ने आरआरआर फिल्म ब्रिटिश गवर्नर का किरदार निभाया था. इसके अलावा वह वह थॉर फिल्म में भी नजर आए थे. हालांकि 58 वर्षीय एक्टर की निधन की वजह नहीं बताई गई है. रे स्टीवनसन का निधन रविवार को हुआ था. आरआरआर के किरदार की वजह से उन्हें भारत में भी जबरदस्त पहचान मिली थी. रे स्टीवनसन फिल्मों के अलावा टीवी की दुनिया में भी काफी एक्टिव थे. उन्होंने वाइकिंग्स और डेक्सटर जैसे टीवी शो में अहम किरदार निभाए थे.
रे स्टीवनसन का पूरा नाम जॉर्ज रेमंड स्टीवनसन था और उनका जन्म 25 मई, 1964 को नॉर्दन आयरलैंड के लिस्बर्न में हुआ था. रे किंग अर्थर फिल्म में नजर आ चुके थे और और सीरीज रोम (2005-2007) में टाइटस पुलो का किरदार निभा चुके थे. इशके अलावा वह किल द आइरिशमैन (2011) और आरआरआर (2022) जैसी फिल्मों के लिए भी पहचाने जाते थे. यही नहीं, रे स्टीवनसन डेक्सटर, ब्लकैबर्ड और ब्लैक सेल्स जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके थे.
रे स्टीवनसन ने 1998 में द थ्योरी ऑफ फ्लाइट से करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल था. रे स्टीवनसन का निधन 21 मई, 2023 को हुआ. उस समय वह इटली में कैसिनो की शूटिंग कर रहे थे. उनका निधन उनके 59वें जन्मदिन से चार दिन पहले हुआ है. इस तरह उनके फैन्स और मनोरंजन जगत के लिए यह एक शॉकिंग खबर है.
आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने रे स्टीवनसन के निधन पर ट्वीट किया है और लिखा है, ‘शॉकिंग…इस खबर पर यकीन ही नहीं हो रहा है. रे सेट पर अपने साथ ढेर सारी एनर्जी लेकर आते थे. उनके साथ काम करना कमाल का अनुभव था. उनके परिवार की साथ हमारी दुआएं हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button