दुर्ग : छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुलिस का खौफ चोरों के अंदर नहीं रहा हैं जिसके चलते बेखौफ होकर एक के बाद एक चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला भिलाई के हडको से सामने आया है, जहां चोरों ने SBI के दो एटीएम मशीन को काटकर कैश चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
घटना की जानकारी रविवार की सुबह लोगों को तब हुई जब लोग एटीएम के उपयोग के लिए वहां गए। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। हालांकि एटीएम में कितनी राशि रखी हुई थी, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है और चोरों की तलाश भी कर रही है। साथ ही एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है।