जीवन बदल देते हैं हनुमान जी के ये गुण, कामयाबी चुमेगी आपके कदम
हनुमान जयंती 2024ः चैत्र मास के शुक्ल पक्ष के पूर्णिमा तिथि को हर साल हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी। हनुमान जी को कलयुग का देवता माना जाता है। रामायण के सुंदरकांड और तुलसी दास जी के हनुमान चालीसा में बजरंग बली के चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है। तो आइए जानते है हनुमान जी के उन पांच गुणों के बारे में जिससे जीवन के सभी कष्ट दूर हो सकते हैं।
लक्ष्य प्राप्ति तक आराम नही
जब हनुमान जी माता सीता की खोज में लंका की तरफ जा रहे थे तो समुद्र ने उनसे मैनाक पर्वत पर आराम करने को कहा, लेकिन हनुमान जी ने मना कर दिया। लेकिन समुद्र की बात का सम्मान रखने के लिए हनुमान जी ने मैनाक पर्वत को छुआ और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ गए इससे यह सीख मिलती हैं कि जब तक अपने लक्ष्य की प्राप्ती ना हो जाए तब तक रुकना नही चाहिए।
भक्ति
हनुमान जी भगवान राम के प्रति अपनी अटूट भक्ति का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। उनकी निष्ठा और समर्पण सच्ची भक्ति के सार का प्रतीक हैं।
चतुरता
जब हनुमान जी समुद्र पार कर रहे थे तो बीच में राक्षसी सुरसा ने उनका रास्ता रोक लिया था। हनुमान जी समय खराब नही करना चाहते थे तो उन्होंने सुरसा के मुंह में जाकर अपना सुक्ष्म आकार बना लिया इसके बाद उसके मुंह से बाहर आ गए। इस चतुराई से खुश होकर सुरसा ने रास्ता छोड़ दिया। इसलिए हमे व्यर्थ के मामले में पड़ने के बजाए चतुराई से आगे बढ़ना चाहिए। कभी-कभी बल नही बुद्धि से काम लेना चाहिए।
आदर्श
तुलसी दास जी कहते है जब मेघनाथ ने हनुमान जी पर ब्रह्मास्त्र चलाया था तब हनुमान जी ने उसका आघात सह लिया वो चाहते तो इसका तोड़ निकाल सकते थे लेकिन उन्होंने ब्रह्मास्त्र का मान रखा। इसलिए अपने आदर्शों का सम्मान करे उस पर अडिग रहे।