नई दिल्ली : फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक सितारों के जाने से पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर है। पिछले कुछ दिनों में आदित्य सिंह राजपूत से लेकर वैभवी उपाध्याय सहित कई स्टार्स को खोने के दर्द से उनके फैंस आज भी उबर नहीं पाए हैं। अब इसी क्रम में एक और बुरी खबर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से सामने आ रही है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कोल्लम सुधी की कार का एक्सीडेंट में मौत हो गई है।
कार एक्सीडेंट में हुई मौत
जाने माने सिने कलाकार और टेलीविजन शख्सियत कोल्लम सुधी की सोमवार तड़के एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मौत हो गई और तीन अन्य कलाकार घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि जिस कार में सुधी, उल्लास अरूर, बिनु आदिमाली और महेश यात्रा कर रहे थे। वह कैप मंगलम में सुबह 4.30 बजे एक ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन अन्य कलाकार भी घायल हुए हैं।
अस्पताल में कराया गया भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोल्लम सुधी की कार तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आ रहे एक कैरियर से टकरा गई। एक हादसा इतना भयानक हुआ कि अभिनेता के सिर पर काफी गहरी चोट लगी। उन्हें आनन फानन थिसुर के कोडुंगल्लूर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अभिनेता की मौत की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उनके फैंस इस खबर से बुरी तरह टूट गए हैं।
इन फिल्मों में आए थे नजर
आपको बता दें कि अभिनेता कोल्लम सुधी अपने दमदार अभिनय और कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते थे। अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में रिलीज ‘कंथारी’ के साथ की थी। इसके अलावा अभिनेता को ‘कट्टप्पानायिले ऋत्विक रोशन’, ‘कुट्टानदन मारप्पा’, ‘थिएटा रप्पाई’, ‘वाकाथिरिवु’, ‘एन इंटरनेशनल लोकल स्टोरी’, ‘एस्केप’, ‘केसु ई वेदीन्ते नाधन’ और ‘स्वर्गथाइल कट्टुरुम्बु’ जैसी फिल्मों में देखा गया था।
Back to top button