इंदौर : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक साली ने अपने ही जीजा के घर को लूटने की साजिश रची. वह इस बात से नाराज थी कि उसका जीजा बहन को खर्च के पैसे नहीं देता था. उसने बकायदा षडयंत्र रचने के बाद अपने ही पति को लूट के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में साली, साढू सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि पीड़ित की पत्नी भी इस वारदात में शामिल है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. दिनदहाड़े हुई इस लूट की कोशिश की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. लूट की कोशिश का यह मामला द्वारकापुरी थाना इलाके का है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.