क्राइमदेश

सेक्स रैकेट: आलीशान होटल मे चल रहा था देह व्यापार, भोजपुरी अभिनेत्री सहित कई नामी लोग अरेस्ट

मुंबई: मुंबई पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने एक भोजपुरी अभिनेत्री को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन मॉडल को छुड़ाया गया है. मुंबई पुलिस के अनुसार शुक्रवार को एक आलीशान होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है, जिसमें एक प्रमुख भोजपुरी अभिनेत्री की गिरफ्तारी हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की इंफोर्समेंट सेल की एक टीम ने शाम को होटल के कमरे में छापा मारा.
उन्होंने कहा कि 24 वर्षीय भोजपुरी अभिनेत्री उन तीन मॉडलों के एजेंट के तौर पर काम कर रही थी, जिन्हें बचाया गया था. अधिकारी ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों में काम करने के अलावा अभिनेत्री हिंदी, पंजाबी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में ओटीटी शो और एल्बम में भी दिख चुकी है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक उन्हें सेक्स रैकेट की जानकारी मिली थी. पुलिस ने एक फर्जी कस्टमर सुमन कुमारी नाम की भोजपुरी एक्ट्रेस के पास भेजा.
एक्ट्रेस ने जब कस्टमर से डील की, जिसमें उसने हर मॉडल के 50 से 80 हजार रुपये मांगे थे. इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही पैसे लेते हुए एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि छुड़ाई गईं मॉडल्स फिल्मों में करियर बनाने के लिए मुंबई आई थी. स्ट्रगल के दौर से गुजर रहीं इन मॉडल्स को पैसों की जरूरत थी. एक्ट्रेस ने इनसे संपर्क कर उन्हें देह व्यापार के लिए मजबूर किया था.
भोजपुरी एक्ट्रेस कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी है. साथ ही एक्ट्रेस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम कर चुकी है. बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच यूनिट ने गोरेगांव में ही एक और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में दो मॉडल को रेस्क्यू किया गया था. जबकि एक 30 साल की महिला कास्टिंग डायरेक्टर को अरेस्ट किया गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button