नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने साक्षी मर्डर के केस आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. साहिल दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में अपनी जानने वाली नाबालिग लड़की साक्षी को चाकू और पत्थर से गोदकर फरार हो गया था. दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की साक्षी को साहिल ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
आरोप है कि साहिल से लड़की की कहासुनी हो गई थी. इस विवाद में हैवान बने साहिल ने साक्षी पर चाकू और पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर दिए थे. चिंता और हैरानी की बात यह है कि साहिल गली में नाबालिग को चाकू से गोद रहा था और कोई बीच-बचाव करने नहीं आया. वहीं, लड़की को जख्मी कर आरोपी आराम से मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था.
इस जघन्य हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि साक्षी और साहिल रिलेशनशिप में थे. बीते दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था. इसी खुन्नस में साहिल ने साक्षी को मौत के घाट उतारने का मन बना लिया. दरअसल, इसकी तस्दीक इस बात से होती है कि साहिल अपने साथ चाकू रखकर ले गया था और उसने वार करते समय साक्षी को बचने का कोई मौका तक नहीं दिया.
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि साक्षी पर वार कर रहे साहिल को एक युवक रोकने की भी कोशिश करता है, लेकिन आरोपी के सिर पर ऐसी वहशत सवार थी कि उसने युवक को दूर भगा दिया.
Back to top button