सड़क हादसा: शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे दंपति को ट्रक ने कुचला, महिला समेत दो की मौत

जशपुर, 28 फ़रवरी 2025: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक भयानक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। घटना में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दंपति के साथ जा रहे परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा हड्डी गोदाम के पास हुआ।
यह हादसा पत्थलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। जानकारी के अनुसार, एक बच्ची और दो अन्य लोग बाइक पर सवार होकर कांसाबेल में शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान हड्डी गोदाम के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत दो लोग मौके पर ही मारे गए, जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है।