रायपुर: प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब आते ही केंद्रीय मंत्रियों का दौरा तेज होने लगा है. इसी कड़ी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 1 जुलाई को कांकेर में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को दुर्ग में और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जून को बिलासपुर में सभा करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि इन सभी सभाओं में एक लाख कार्यकर्ताओं को जुटाया जाएगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कांग्रेस के नशा मुक्ति अभियान को दिखावा बताया. उन्होंने कहा कि जनघोषणा पत्र में शराबबंदी का सिर्फ वादा हुआ, और अब प्रदेश नशे का गढ़ बन चुका है. नकली शराब बेचने का काम हो रहा है, गली-मोहल्लों में शराब की बिक्री हो रही है. नशा मुक्ति अभियान महज़ दिखावा है.
भाजपा में बगावत और अनुशासनहीनता पर अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भाजपा में हमेशा अनुशासन रहा है. पार्टी लाइन के खिलाफ अगर कोई जाता है, तो अनुशासन बनाए रखने के लिए जो भी निर्णय लेना होगा हम लेंगे. वहीं कांग्रेस में आपसी गुटबाजी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की सरकार में कितनी सुनी जाती है, ये सबको पता है.
उन्होंने कहा कि चला चली की बेला में रूठों को मनाने की कोशिश है, लेकिन इससे नाराज़गी अब दूर नहीं होगी. आज जिस तरह से कांग्रेस के हालात हैं, नेता पार्टी से दूर जा रहे हैं. आगे क्या होगा, ये समय बताएगा.
भाजपा के जनसम्पर्क अभियान और घोषणा पत्र को लेकर कहा साव ने कहा कि हमारा जनसम्पर्क अभियान जारी है, आगे भी इस तरह के अभियान और कार्यक्रम होंगे. घोषणा पत्र कमेटी जल्द ही बनेगी. जनसम्पर्क अभियान के तहत देशभर में 51 बड़ी सभा है. 22 जून को दुर्ग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 30 जून बिलासपुर में जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह कांकेर में एक जुलाई को सभा करेंगे.
Back to top button