रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा इलाके में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। मामला घरेलू विवाद से ऐसे बिगड़ा की बात हत्या तक जा पहुंची। गुस्से में आकर बेटे ने अपने पिता को लाठी से जमकर पीटा। अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को घायल पिता की मौत हो गई। घटना तिल्दा के रजिया ग्राम पंचायत इलाके की है।
कातिल बेटे को गिरफ्तार करके पुलिस पूछताछ कर रही है। दरअसल मृतक चोवाराम का अपनी पत्नी भुवनेश्वरी के साथ पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। सोमवार की देर रात पति-पत्नी झगड़ने लगे। चोवाराम अपनी पत्नी को पीटने लगा। मां को मार खाता देखकर नाराज बेटे ने पिता की हत्या कर दिया।
आरोपी नीरज ने लाठी से पिता चोवाराम के सिर पर कई वार किए। जब चोवाराम बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसके सिर से खून बहने लगा तब नीरज ने अपने फूफा को फोन किया और कहा कि मैंने पिता को पीटा है वह जमीन पर पड़ा है आकर देख लेना।
Back to top button