चुनाव आयोग पर सवाल उठाना गलत, हार पर ठीकरा फोड़ रही कांग्रेस : सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर, 10 अगस्त 2025 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट चोरी के आरोप लगाने के बाद देश की सियासत में नया तूफान खड़ा हो गया है। राहुल गांधी के इन बयानों के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है।
विपक्ष जहां चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा है, वहीं सत्तारूढ़ दल और उनके नेता इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र और संवैधानिक संस्था है, जिस पर इस तरह के सवाल खड़े करना ठीक नहीं है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जब कांग्रेस के पक्ष में परिणाम आते हैं तो उन्हें सबकुछ ठीक नजर आता है, लेकिन जैसे ही परिणाम विपरीत आते हैं, वे ईवीएम और चुनाव आयोग पर आरोप लगाने लगते हैं।




