रायपुर: देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में ट्रक का टायर खरीदने के एवज में लाखों का चेक देने और फिर चेक बाउंस हो जाने का मामला सामने आया है। मामला विवेक अग्रवाल द्वारा संचालित किये जा रहे जय जगदीश ट्रांसपोर्ट का है, जहां से मेसर्स थनवी एसोसिएशन के मालिक नागेश्वर राव ने 228 नग ट्रक का टायर 16 लाख 73 हजार 982 रुपये में खरीदा था और इसके एवज में उन्होंने चेक दिया था। वही बैंक में भुगतान के लिए चेक लगाने पर नागेश्वर राव द्वारा दिया गया चेक बाउंस हो गया, जिसके बाद प्रार्थी विवेक अग्रवाल ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
Back to top button