रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. यहां वे दो सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होंगे, साथ ही एक बड़ी रैली भी करेंगे. प्रदेश संगठन इस कार्यक्रम की तैयारी में लग गया है. प्रदेश में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके बाद 2024 में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज जाएगा. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल के कामकाज को बताने के लिए पार्टी 30 मई से 30 जून तक विशेष अभियान पूरे देशभर में चलाने वाली है. जिसमें चुनावी राज्यों पर फोकस किया जाएगा. यहां कई कार्यक्रम होंगे. इन विशेष कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ में भाजपा के बड़े नेता नाराज पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की जाएगी.
Back to top button