छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत, केरल से इंडिया गठबंधन का डेलिगेशन रायपुर पहुंचा
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा - कानून अपना काम कर रहा है

रायपुर, 29 जुलाई 2025 : छत्तीसगढ़ में दो ननों की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इन ननों पर धर्मांतरण और मानव तस्करी के गंभीर आरोप लगे हैं। इन दिनों वे जेल में बंद हैं और इसी बीच केरल से इंडिया गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल रायपुर पहुंचा है ताकि वे जेल में बंद ननों से मुलाकात कर सकें और मामले की स्थिति का जायजा ले सकें। राज्यसभा सांसद वृंदा करात पहुंची. लेकिन समय समाप्त होने की वजह से आज मुलाकात नहीं हुई. अब सांसद कल मुलाकात करेंगी।
इस पूरे घटनाक्रम पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और GRP थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उनके अनुसार, जो बयान दिए गए हैं, उनके आधार पर एफआईआर करने के लिए पर्याप्त आधार मौजूद हैं और कानून अपना काम कर रहा है।
विजय शर्मा ने कहा कि केरल से आईं ये नन अबूझमाड़ क्षेत्र की लड़कियों को लेकर जा रही थीं। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ वर्षों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं और इसलिए यह गंभीर जांच का विषय है। उनका कहना है कि सभी आरोपी इस समय जेल में हैं और जांच प्रक्रिया चल रही है।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर एक नया कानून ला रही है। इस कानून के आने के बाद ऐसे मामलों में और भी स्पष्टता आएगी और यह राज्य के लिए एक प्रभावी कदम साबित होगा।
यह मामला केवल कानूनी नहीं, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक रूप से भी काफी चर्चा में है और आने वाले दिनों में इसके और भी कई पहलू सामने आ सकते हैं।