रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कुशालपुर इलाके में सिगरेट के लिए एक बुजुर्ग की बेदम पिटाई करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसका जुलूस निकालते हुए पीड़ित के पैर छू के माफी मंगवाए और उसे जेल दाखिल किया । मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के कुशालपुर स्थित डेलिनिड्स दुकान की है, जहां देर रात दुकान बंद होने के बाद प्रार्थी भुनेश्वर साहू घर जाने की तैयारी कर रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां आकर सिगरेट मांगने लगे, जब बुजुर्ग ने दुकान बंद हो जाने की बात कही, तब बदमाशो ने बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर रमेश यादव को गिरफ्तार कर पीड़िता से माफी मंगवाते हुए जुलूस निकाल कर जेल दाखिल किया।