रायपुर: राजधानी पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हफ्ते में दो दिन विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत ब्लैक स्पॉट और देहात के खतरनाक रास्तों पर अभियान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही तिल्दा – नेवरा, मंदिर हसौद, अभनपुर, धरसींवा, खरोरा, आरंग और नयापारा विधानसभा क्षेत्रों में संचालित होने वाले ट्रांसपोर्टरों का कैम्प चालक और परिचालकों का चिकित्सा जांच शिविर भी लगाया जायेगा।
रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा जिले के सभी थानेदारों की बैठक ली गई। इस दौरान सभी थानेदारों से ब्लैक स्पॉट और खतरनाक रास्तों के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही इन सभी रास्तों को चिन्हांकित कर वहां हफ्ते में दो दिन अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए है। इसके तहत नशे में वाहन चलने वाले, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले, तीन सवारी चलने वाले, रॉन्ग साइड पर वाहन चलने वाले और नो पार्किंग जॉन पर वाहन खड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यातायात एएसपी जय प्रकाश बढ़ई का कहना है कि मोटर व्हीकल एक्ट का पालन नहीं करने के चलते लगातार हादसे बढ़ रहे है साथ ही दुर्घटना से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, जिसे रोकने के लिए इस विशेष अभियान को चलाने का निर्णय लिया गया है।