दुर्ग : सुपेला पुलिस को लूट के गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. आरोपी दुर्ग-भिलाई के अलग-अलग क्षेत्रो में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. महिला और बुजुर्गो को टारगेट कर कीमती सामान लूट लेते थे. सुबह तफरी करने वालों से सोने के चैन और मोबाईल लूटे थे. इनके खिलाफ 4 थानों और 1 पुलिस चौकी में मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 20 मोबाईल और एक गाड़ी सहित 5 लाख रू. जप्त किया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा दिया गया है.
Back to top button