पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा, 6 युवती समेत 4 युवक गिरफ्तार
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 6 लड़कियों के साथ 4 युवकों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है, ताकि अन्य जगहों पर चल रहे इस अवैध कारोबार का भंडा फूट सके।
जानकारी के मुताबिक 3 जून को कोतवाली पुलिस ने शहर के दानीटोला वार्ड में दबिश देकर 10 लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें करीब 6 लड़कियां राज्य के बाहर की है और 4 लड़के शहर समेत आसपास जगहों के है। डीएसपी नेहा पवार ने बताया कि मूखबिर की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी विंकेश्वरी पिंदे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। जहां पर 6 युवतियां और 4 लड़के संदिग्ध अवस्था में पाए गए है। लड़कियों में कुछ बाहर राज्य की भी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि धमतरी में सेक्स रैकेट का अवैध कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। कई वार्डों सहित कालोनियों में भी यह रैकेट चलता है।