छत्तीसगढ़राजनीति
Trending

छत्तीसगढ़ के इस जिले में पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

रायपुर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। बस्तर संभाग के कांकेर जिले में नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी दोपहर 2 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुचेंगे और 2 बजकर 45 मिनट पर कांकेर आएंगे, जिसके बाद गोविंदपुर मैदान में एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। मोदी 4 महीने में पांचवीं बार छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं।

कांकेर में प्रधानमंत्री मोदी बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। पहले चरण के चुनाव को ध्यान में रखकर उनका का यह दौरा भारतीय जनता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पुलिस, BSF और CRPF की टीम तैनात
नक्सल क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों को अलर्ट पर रखा गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और बीएसएफ, सीआरपीएफ की टीम तैनात की गई है।

कांकेर में कांग्रेस का दबदबा
कांकेर जिले की तीनों सीट समेत कांकेर लोकसभा की सभी 8 सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से भाजपा अपने पक्ष में माहौल तैयार करने की कोशिश में है। पीएम की सभा में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अलावा धमतरी और कोंडागांव से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होने हो सकते हैं।

4 नवंबर को दुर्ग में पीएम मोदी की सभा
पीएम मोदी गुरुवार को कांकेर की सभा के बाद 4 नवंबर को दुर्ग भी आएंगे। यहां तैयारियों के लिए पार्टी ने ताकत झोंक दी है। पार्टी सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के आधार पर पीएम मोदी रोड शो और चुनावी सभा भी करेंगे। उसके बाद सात नवंबर को सरगुजा के दौरे पर पीएम मोदी रहेंगे। यहां विश्रामपुर और सूरजपुर में वह चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद 14 नवंबर को रायपुर में पीएम मोदी रोड शो करेंगे।

3 नवंबर को आ रहे राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी छत्तीसगढ़ दौरा होगा। 3 नवंबर को वह रायपुर पहुंचेंगे इसके बाद सुकमा जाकर सभा लेंगे सुकमा के बाद सीतापुर और महेंद्रगढ़ में भी राजनाथ सिंह की सभाएं होंगी। जहां वह भारतीय जनता पार्टी के लिए माहौल बनाएंगे।

4 और 5 नवंबर को योगी की सभा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी सभाएं होगी। योगी आदित्यनाथ 4 और 5 नवंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। कई विधानसभा में चुनावी प्रचार की कमान योगी आदित्यनाथ संभालेंगे। भाजपा सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ रोड शो भी करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 10.30 रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 11.10 बजे अंतागढ़ पहुंचेंगे। अंतागढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगे। 12.10 बजे अंतागढ़ से रवाना होकर डोंगरगांव जाएंगे। 12.40 बजे डोंगरगांव में आमसभा में चुनावी हुंकार भरेंगे। फिर दोपहर दो बजे पंडरिया जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button