रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 28 अप्रैल को दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला और बालोद जिले के दल्लीराजहरा एफ.एम. ट्रांसमीटर का करेंगे शुभारम्भ वर्चुअल करेंगे। देशभर में 100 वॉट क्षमता वाले 91 नए एफ.एम ट्रांसमीटर स्थापित गए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ के 02 एफ.एम. ट्रांसमीटर भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अप्रैल को वर्चुअल मोड में देश भर में 100 वाट एफएम ट्रांसमीटरों के 91 नंबर का उद्घाटन करेंगे। इनमें से चार 100 वाट एफएम ट्रांसमीटर तेलंगाना राज्य में स्थित हैं, यह नलगोंडा, देवराकोंडा, रामागुंडम और सिरपुर हैं। प्रत्येक एफएम ट्रांसमीटर में 20 किमी त्रिज्या का प्रभावी कवरेज होता है। ट्रांसमीटर आगे एफएम कवरेज का विस्तार करेंगे और एआईआर एफएम सेवाओं के माध्यम से इन क्षेत्रों की जनता को सूचना और मनोरंजन प्रदान करेंगे। एफएम आवृत्ति 100.1 मेगाहर्ट्ज है।
Back to top button