रायपुर, 18 जुलाई 2023 : फूलोदेवी नेताम ने महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. जानकारी के मुताबिक महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा पत्र भेजा है. आपको बता दें कि फूलोदेवी नेताम वर्तमान में राज्यसभा सांसद भी हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस संगठन और सरकार में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है।
फूलोदेवी नेताम ने अपने पत्र में सात साल के कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए आभार जताते हुए पद पर अब किसी अन्य महिला साथी को काम करने का मौका दिए जाने की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही पार्टी को मजबूत करने के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहने की बात कही है.
Back to top button