नई दिल्ली, 13 जून 2023 : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी के साथ समुद्र में आगे की ओर बढ़ रहा है। जिसके चलते रविवार से ही तेज हवा के साथ समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरे उठ रही है। तूफान बिपरजॉय के बारे में कहा जा रहा है कि जिस तरह से यह तूफ़ान आगे बढ़ रहा है. वह खासकर महाराष्ट्र और गुजरात को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। तूफान बिपरजॉय को देखते हुए ही पश्चिम रेलवे की 67 ट्रेनें रद्द कर दी गईं।
पश्चिम रेलवे ने सोमवार (12 जून) को जारी सूचना में कहा कि बिपारजॉय के चलते 67 ट्रेनें रद्द की गई हैं। मंगलवार (13 जून) से 15 जून तक साइक्लोन के चलते 95 ट्रेनें रद्द रहेंगी। कहा जा रहा है कि तूफ़ान बिपरजॉय का असर विमान के आवाजाही पर भी देखने को मिल सकता है।