Breaking newsक्राइमदेश
Trending

पार्किंग विवाद बना मौत की वजह, शिक्षक की बेरहमी से हत्या

वाराणसी, 22 अगस्त 2025 : शहर में गुरुवार का दिन खूनी वारदातों से दहला रहा। दिन में सारनाथ इलाके में कॉलोनाइजर की हत्या के बाद रात होते-होते भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीर नगर में एक शिक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोनों घटनाओं ने वाराणसी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दूसरी घटना भेलूपुर के मातृ छाया अपार्टमेंट की है, जहां प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक डॉ. प्रवीण झा की पार्किंग विवाद को लेकर रॉड, डंडों और ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी आदर्श सिंह समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी आदर्श सिंह, कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर दुनिया राम सिंह का बेटा है। डॉक्टर सिंह पर पहले भी वित्तीय अनियमितता के आरोप लग चुके हैं।

घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है। 48 वर्षीय शिक्षक डॉ. प्रवीण झा अपनी कार अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी कर रहे थे। इसी दौरान पास के ही अपार्टमेंट में रहने वाला आदर्श पटेल वहां आ पहुंचा और पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आदर्श ने अपने दो साथियों को भी मौके पर बुला लिया और तीनों ने मिलकर शिक्षक को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले में शिक्षक लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। शोरगुल सुनकर परिवार और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो हमलावर फरार हो चुके थे। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। डीसीपी क्राइम सरवण टी. ने बताया कि यह घटना आपसी विवाद में हुई है और परिजनों की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button