रायपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भाटागांव स्थित पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन भाटागांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर कविता कुम्भज और अध्यापकगण, अन्य छात्र-छात्राओं ने मिलकर परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ावा देना था।
संस्थान के डायरेक्टर ने बताया कि वृक्षारोपण केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण को शुद्ध करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा, पौधे लगाने से भूमि कटाव, जलवायु परिवर्तन, और जैव विविधता के संरक्षण में भी मदद मिलती है।
कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वृक्षारोपण के साथ-साथ पौधों की देखभाल और संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। छात्रों ने संकल्प लिया कि वे न केवल आज पौधे लगाएंगे, बल्कि उनकी नियमित देखभाल भी करेंगे ताकि वे स्वस्थ और लंबे समय तक जीवित रह सकें।
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के फलदार, फूलदार और छायादार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए सराहा गया। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।