रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिले में तेज रफ़्तार वाहन के कहर ने फिर एक महिला की जान ले ली। ये घटना गोबरा-नवापारा थाना का है।
पुलिस के अनुसार, अज्ञात मोटरसायकल चालाक ने तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए ग्राम सेंदरे के पास मृतिका पुनिया बाई को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
इस घटना के बाद पीड़िता को इलाज के लिए रायपुर स्थित मेकहरा अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Back to top button