दुर्ग, 29 जनवरी 2024ः जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार डंपर ने 2 स्कूटी सवार महिलाओं को जबरदस्त ठोकर मार दी. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि, भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर रोड पर स्कूटी सवार दो महिलाओं को उस वक्त ठोकर मार दी जब दोनों हाउसिंग बोर्ड स्थित अपने घर जा रही थी. हादसे में आराधना साहनी नामक महिला की मौत हो गई. वहीं सहेली वंदना देवांगन निवासी तिरंगा चौक के सिर पर गंभीर चोट आई है. पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।