धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है, जिले में अपराधियों को कानून का खौफ नहीं है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की खुलेआम 10-15 युवकों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ युवक की मौत हो गयी। ये मामला कोतवाली थाना का है।
इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। वहीं हत्या के वारदात के बाद वार्ड में तनाव का माहौल है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक घटना बीते यानी शुक्रवार रात कारगिल चौक की बताई जा रही है। जहाँ मृतक युवक योगेश नेताम की कुछ लोगों से विवाद के बाद हाथापाई हो गई। जिसके बाद युवक योगेश नेताम को घेरकर उसके ऊपर चाकू से कई बार ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहाँ इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है की पुराने रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गय है।
वहीं पूर्व में मृतक युवक योगेश नेताम का एक गैंग के साथ विवाद और मारपीट हुआ था हालांकि पुलिस मामले की जांच शुरु कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
Back to top button