Breaking newsछत्तीसगढ़देशव्यापार

OnePlus ला रहा दमदार 5G फोन, लांच से पहले सामने आएं फीचर्स

OnePlus Nord CE 4 launch date : भारतीय बाजार में जल्द ही OnePlus का एक नया फोन लॉन्च होने वाला है, जो दमदार फीचर्स के साथ आएगा. हम बात कर रहे हैं OnePlus Nord CE 4 की, जो 1 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाला है. ये स्मार्टफोन कंपनी के बजट सेगमेंट का हिस्सा है. अपकमिंग फोन के कुछ फीचर्स अब सामने आने लगे हैं.

वैसे तो OnePlus ने इस स्मार्टफोन की फोटोज शेयर करके इसका डिजाइन रिवील कर दिया है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में अब तक कौन-कौन सी डिटेल्स आ चुकी हैं.

कब होगा लॉन्च?
OnePlus Nord CE4 भारत में 1 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है. ये इवेंट शाम 6.30 पर होगा. लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल्स और YouTube पर लाइव देख सकते हैं. इसकी माइक्रो साइट भी लाइव हो चुकी है, जहां जाकर आप Notify Me को मार्क कर सकते हैं।

ऐसा करने से आपको स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स पहले मिलेंगी. कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- डार्क क्रोम और सेलाडोन मार्बल में आएगा. इसमें 8GB RAM और 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है।

पिछले साल कंपनी ने इस फोन को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. उम्मीद है कि इस बार भी बजट इसी के आस-पास होगा. OnePlus Nord CE4 भारत में 30 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हो सकता है।

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स?
OnePlus Nord CE4 दमदार फीचर्स मिलेंगे. हैंडसेट टेक्स्चर बेस्ड डिजाइन के साथ आएगा, जो OnePlus 11 Marble Odyssey से प्रेरित होगा. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 50MP का होगा. वहीं दूसरा लेंस 8MP का हो सकता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा।

इसमें 8GB RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिलेगा. इन फीचर्स को कंपनी ने अपनी माइक्रो साइट पर लाइव कर दिया है. फोन AMOLED स्क्रीन, 5000mAh की बैटरी और 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है. हालांकि, सभी फीचर्स अभी कन्फर्म नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button