छत्तीसगढ़
Trending

हिरण के हमले से एक महिला की मौत, एक घायल

बीजापुर, 27 अक्टूबर 2023 : जिले के उसूर ब्लाक के वनांचल गांव सेमलडोडी में गाय-बकरी चराने जंगल गई दो महिलाओं पर हिरण ने हमला कर दिया। हिरण के हमले से एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सेमलडोडी गांव की रहने वाली अनिता ताती (62 वर्ष) व सोढ़ी पोज्जे (60वर्ष) रविवार को गाय-बकरी चराने जंगल गई थी।

इसी दौरान दोपहर 2-3 बजे के लगभग अचानक एक सींगधारी हिरण ने दोनों पर हमला कर दिया। हमले में अनिता की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी महिला सोढ़ी पोज्जे (60वर्ष) गंभीर रूप घायल हो गई।

घायल महिला के पुत्र सोढ़ी ने बताया कि हिरण के हमले में उनकी मां सोढ़ी पोज्जे पेट में गंभीर चोंट आई है। इलमिडी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। परिजनों के द्वारा थाना इलमिडी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पीड़ित परिवारों को मुआवजा दी जाएगी
इधर वन विभाग के एसडीओ प्रकाश नेताम व इलमिडी के डिप्टी रेंजर ने अस्पताल पहुंचकर घायल महिला का हालचाल जाना। विभाग की ओर सहयोग करने का आश्वासन दिया।

एसडीओ प्रकाश नेताम ने बताया कि यह पहला मामला है कि हिरण ने हमला किया। इसके पीछे विभिन्न कारण हो सकते है। इसके लिए मौके पर जाकर जांच किया जाएगा। पीड़ित परिवारों को वन अधिनियम के तहत जो भी सहायता व मुआवजा दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button