Breaking newsछत्तीसगढ़राजनीति
Trending

CBI रेड पर सीएम साय ने कहा – चाहे कोई भी दोषी हो बख्शा नहीं जाएगा…

रायपुर, 27 मार्च 2025 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम से आज रायपुर लौटे। रायपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए महादेव सट्टा एप मामले में CBI रेड और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया।

सीएम साय ने कहा कि भूपेश बघेल के पास दूसरा बोलने के लिए कोई रास्ता नहीं है। सीबीआई के द्वारा महादेव सट्टा एप पर यह जांच हो रही है। सभी को यह अच्छी तरह से मालूम है कि किस तरह से हमारे छत्तीसगढ़ के युवाओं को सट्टे की लत लगा दी गई थी। अब मामले में जांच सीबीआई कर रही है।

सीएम साय ने कहा, भूपेश बघेल के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वह बिना सोचे-समझे कुछ भी बोलते हैं। इसमें चाहे कोई भी दोषी हो, बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा और कांग्रेस के करीबी होने का कोई सवाल नहीं है। जो भी लिंक इस पूरे प्रकरण से जुड़ा होगा, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button