ओडिशा बालासोर ट्रेन हादसा : तीन ट्रेनों की टक्कर में पलटी 17 बोगियां, 200 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बालासोर : ओडिशा के बालासोर जिले में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. शुक्रवार शाम को इस दर्दनाक रेल हादसे में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. दरअसल कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यह दूसरी लाइन पर सामने से आ रही एक अन्य ट्रेन से टकरा गई. जिस वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ. ओडिशा रेल हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. साउथ ईस्टर्न जोन के कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ( CRS) ए एम चौधरी इस बड़ी ट्रेन दुर्घटना की जांच करेंगे.
#TrainAccident #SAR #Relief
🔶Manual and canine Search under progress
🔶9 #NDRF Teams on job with other agencies#SavingLivesAndBeyond 🇮🇳@PMOIndia @HMOIndia@RailMinIndia @BhallaAjay26@AtulKarwal @serailwaykol@PIBHomeAffairs @PIBBhubaneswar@ANI @03NDRF @2_ndrf pic.twitter.com/2R2HWp8HGx— NDRF 🇮🇳 (@NDRFHQ) June 3, 2023
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी
रेल हादसे में घायलों को इलाज के लिए गोपालपुर, कांतापाडा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है. पटरी से उतरे डिब्बों में कई लोग फंस गए और स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए आपातकालीन सेवा कर्मियों की मदद कर रहे थे, लेकिन अंधेरा होने की वजह से अभियान में दिक्कतें आईं. मुख्य सचिव प्रदीप जेना के मुताबिक 7 NDRF, 5 ODRAF और 24 फायर सर्विस यूनिट, स्थानीय पुलिस, वालिंटियर खोज और बचाव में खूब मशक्कत कर रहे हैं.
हाई लेवल कमेटी करेगी हादसे की जांच
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि घायलों के उपचार की कोशिश जारी है. साथ ही कहा कि इस भयानक हादसे की जांच हाई लेवल कमेटी करेगी और CRS भी इंडिपेंडेंट जांच करेंगे. किस कारण से ये हादसा हुआ, ये पता लगाया जाएगा. फिलहाल फोकस अभी रेस्क्यू पर है. हादसा कैसे हुआ, इस बारे में तो इंक्वायरी के बाद पता चलेगा.
कई ट्रेनों पर पड़ा रेल हादसे का असर
करीब इस रूट से गुजरने वाली 92 और दूसरी ट्रेनों पर रेल हादसे का असर पड़ा है. नतीजतन 43 ट्रेन रद्द की कर दी गई. वहीं 38 ट्रेनों का रुट डायवर्जन कर दिया गया. जबकि 9 ट्रेन टर्मिनेशन की गई है. इसके अलावा एक ट्रेन रिशिड्यूल की गई.
पीएम मोदी ने रेल मंत्री से बात कर लिया स्थिति का जायजा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह दुर्घटना से व्यथित हैं, और स्थिति का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है. उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा में ट्रेन हादसे से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया.”
Distressed by the train accident in Odisha. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to Railway Minister @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation. Rescue ops are underway at the site of the mishap and all…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2023
मुआवजे का ऐलान
इसी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा की ट्रेन दुर्घटना को लेकर मुआवजे की घोषणा की है. वैष्णव ने ट्वीट किया है – ओडिशा में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन हादसे में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को दो लाख रुपये और मामूली घायलों को 50,000 रुपये की मदद दी जाएगी. साथ ही पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000-50,000 रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया.
Ex-gratia compensation to the victims of this unfortunate train accident in Odisha;
₹10 Lakh in case of death,
₹2 Lakh towards grievous and ₹50,000 for minor injuries.— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 2, 2023
Rushing to the site in Odisha. My prayers for the speedy recovery of the injured and condolences to the bereaved families.
Rescue teams mobilised from Bhubaneswar and Kolkata. NDRF, State govt. teams and Airforce also mobilised.
Will take all hands required for the rescue ops.— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 2, 2023
ओडिशा सीएम ने राजकीय शोक की घोषणा की
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्रेन हादसे के बाद राज्य दिवस समारोह रद्द करते हुए एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. ट्रेन हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज ओडिशा का दौरा कर सकती हैं. रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम के अनुसार, रेल हादसा होने के बाद कम से कम 13 ट्रेनें या तो डायवर्ट की गई हैं या फिर रद्द कर दी गई हैं.
मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह रद्द
ओडिशा में रेल हादसा होने पर शनिवार की सुबह होने वाला मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया गया है. इस ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाने वाले थे. समारोह सुबह साढ़े दस बजे होना था.
बीएमसी की टीम भी मदद करने में जुटी
बीएमसी की टीम भी लोगों की मदद करने में जुटी है. भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के यात्री जो होटल / लॉज का खर्च नहीं उठा सकते, उन्हें बीएमसी के एसयूएच में आश्रय दिया जा रहा है.
Mobilisation and Rescue by Team BMC .
Passengers of #Train from Bhubaneswar Railway Station who can't afford hotel/lodge were given shelter at the SUH of BMC. pic.twitter.com/umTXFMGX1R— BMC (@bmcbbsr) June 3, 2023
लोगों की जिंदगी बचाने में जुटे स्थानीय लोग, ब्लड डोनेट करने के लिए लगी लंबी लाइन
इस ट्रेन हादसे का शिकार हुए कई लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. ऐसे में स्थानीय लोग ब्लड डोनेट करने के लिए पहुंच चुके हैं. नतीजतन ब्लड डोनेट करने वालों की लंबी कतार लग गई है.
परिवारों को सौंपे जा रहे हैं मृतकों के शव
ओडिशा मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि शिनाख्त किए गए शवों को या तो उनके परिजनों को सौंप दिया जा रहा है. अज्ञात लोगों के लिए वैधानिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा:
दुर्घटना के मद्देनजर ओडिशा सरकार और रेलवे ने हेल्पलाइन की शुरुआत की है.
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-
Help line numbers – 033 26382217, 8972073925, 9332392339, 8249591559, 7978418322, 9903370746,044- 25330952, 044-25330953, 044-25354771
बालासोर में इमरजेंसी कंट्रोल रूम का फोन नंबर 06782 262286 है.