पीएम मोदी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष के विवादास्पद बयान पर नितिन नबीन का तीखी प्रतिक्रिया, कहा- प्रदेश की जनता नहीं करेगी बयान को बर्दाश्त…
रायपुर, 3 अप्रैल 2024 : राजनांदगांव में भूपेश बघेल के नामांकन रैली में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें पीएम मोदी का सर फोड़ने वाला नेता चाहिए। उन्हें ऐसा नेता चाहिए जो पीएम मोदी को चाइना भेज सके। वही अब इन बयानों के बाद कांग्रेस और उनके नेता घिरते हुए नजर रहे हैं। भाजपा ने कांग्रेस नेता के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की हैं। साथ ही आज भाजपा चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी करने जा रही हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादास्पद बयान पर भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि जनता अपने प्रिय प्रधानसेवक के लिए इस प्रकार ने बयान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस को सबक सिखाएगी।
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने बुधवार को मीडिया से चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. चरणदास महंत के बयान पर कहा कि जनता माफ नहीं करेगी. इसका करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानसेवक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, देश और छत्तीसगढ़ की जनता को मंजूर नहीं है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने का, उन्हे गालियां देने का कांग्रेस का पुराना इतिहास है. इतिहास इस बात का भी गवाह है कि कांग्रेस ने जितनी गालियां पीएम मोदी जी को दी है, जनता ने उसे गहना बनाया है. कांग्रेस को सबक सिखाया है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत का बयान हिंसक, भड़काऊ और उग्र होने के साथ देश की संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ने वाला भी है।