Breaking newsछत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले को विकास की नई सौगात, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किए 71 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

रायपुर, 13 अगस्त 2025 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम पिपरिया में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में जिले को 611.21 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने जिले का गठन तो कर दिया, लेकिन बुनियादी ढांचे के विकास पर गंभीरता से काम नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इस कमी को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को आधुनिक अधोसंरचना से सुसज्जित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 470.98 करोड़ रुपये की लागत से 18 कार्यों का भूमिपूजन और 140.23 करोड़ रुपये की लागत से 53 कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र में समग्र विकास की शुरुआत हो चुकी है और जनता के सहयोग से यह जिला प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल होगा।

मुख्यमंत्री ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। इनमें पैलीमेटा को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करना, छुईखदान में 50 लाख रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पानी की टंकी का निर्माण, पान की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए ‘पान कैफे’ की स्थापना, खैरागढ़ में 500 सीटर ऑडिटोरियम और मुढ़ीपार में महाविद्यालय की स्थापना शामिल है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ये सभी कार्य आगामी बजट में शामिल किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 18 लाख नए मकानों की स्वीकृति दी गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न हो रहे हैं।

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए चलाई जा रही ‘महतारी वंदन योजना’ की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। जल्द ही इसके लिए फिर से आवेदन लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कई महिलाएं इस योजना की मदद से अपने व्यवसाय भी शुरू कर चुकी हैं।

मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए दरों में वृद्धि, 5.62 लाख कृषि भूमिहीन मजदूरों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता और श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत अब तक 22 हजार श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन कराने जैसी उपलब्धियों की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार देश की पहली सरकार है, जो किसानों से 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य सिर्फ योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उन्हें ज़मीन पर पूरी तरह उतारना है।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, सांसद संतोष पांडेय, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button