विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही हैं. यह फिल्म रिलीज होते ही सुर्खियां बटोर रही है. इस फिल्म के निर्माता हैं दिनेश विजान और संगीत दिया है सचिन जिगर ने। इस फिल्म की समय अवधि 2 घंटे 12 मिनट है। इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट से प्रमाणित किया है। लक्ष्मण उतेकर की फिल्म को 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है।
क्या है फिल्म की कहानी?
ये कहानी है इंदौर के कपिल दुबे उर्फ कप्पू (विक्की कौशल) और सौम्या चावला दुबे (सारा अली खान) की. दोनों अपने परिवार के साथ एक ‘छोटे’ घर में रहते हैं. कप्पू के मामा-मामी उसके घर पर आए और ऐसी चौकड़ी मारकर बैठे कि फिर वापस जाने का नाम ही नहीं लिया. ऐसे में सौम्या और कपिल ने अपने कमरा और प्राइवेसी दोनों का त्याग कर दिया. अब दोनों के कमरे में मामा-मामी रहते हैं और ये रोमांटिक जोड़ा जमीन पर चादर बिछाकर सोता है और रोमांस करने को तरसता है. ऊपर से सौम्या को अपनी हर गलती पर मामी के ताने सुनने पड़ते हैं वो अलग.
सौम्या अपने घर के सपने देखती है और कपिल हद से ज्यादा कंजूस है. सौम्या प्राइवेसी चाहती है और कपिल उसे खुश देखना चाहता है. दोनों काफी समय से अपना घर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. एक रियल एस्टेट एजेंट से बात बिगड़ने के बाद सौम्या के हाथ लगती है सरकार की ‘जन आवास योजना’ का फॉर्म. लेकिन इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंदों को ही पक्के मकान मिल सकते हैं. कपिल और सौम्या योजना का फायदा उठाने के लिए अलग-अलग रास्ते ढूंढते हैं और जो उनके हाथ लगता है उससे उनका रिश्ता टूटता तो है ही साथ ही कई मुश्किलें भी सामने आ खड़ी होती हैं. अब कपिल और सौम्या क्या करेंगे? क्या उन्हें घर मिल पाएगा? क्या उनका रिश्ता सही हो पाएगा? और उनके परिवार का क्या? इन सभी सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने पर मिल जाएंगे.
विक्की-सारा के रोमांस से होगी जलन
विक्की कौशल और सारा अली खान की दोस्ती तो हम सभी प्रमोशन्स के दौरान देख रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री भी पर्दे पर अच्छी है. विक्की और सारा का रोमांस आपको काफी सिंगल फील करवाने वाला है. कपिल और सौम्या एक दूसरे से अलग होने के बावजूद साथ में बेहद खुश हैं. उनके बीच का प्यार देखकर उनके पड़ोसियों को भी जलन होती है. विक्की कौशल और सारा अली खान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखकर आपको भी होगी.
परफॉरमेंस की बात करें तो एक ही तो दिल है विक्की कौशल उसे कितनी बार जीतेंगे. कंजूस कपिल के रोल में उन्होंने काफी अच्छा काम किया है. सौम्या का दीवाना कपिल, योग इंस्ट्रक्टर कपिल, कपिल के हर रूप को विक्की ने बखूबी निभाया है. उन्हें देखकर आपको लगेगा ही नहीं कि वो एक्टिंग कर रहे हैं. सारा अली खान की जोड़ी विक्की के साथ अच्छी लगी है, लेकिन कहीं ना कहीं सारा परफॉरमेंस के मामले में उनसे पीछे थीं. सारा का काम अच्छा है, लेकिन कई सीन्स में आपको वो इम्प्रेस नहीं करतीं. उन्हें फिल्मों में रोना अभी भी ठीक से नहीं आया है. कहीं-कहीं उनके इमोशन्स फेल होते दिखे.
सपोर्टिंग किरदारों ने लूटी महफिल
राकेश बेदी, कनुप्रिया पंडित, इनामुलहक और नीरज सूद का काम काफी बढ़िया है. मिस्टर एंड मिसेज दुबे के रोल में अनुभा फतेहपुरिया और आकाश खुराना को साथ देखने में भी आपको मजा आएगा. मामी जी बनीं कनुप्रिया पंडित आपको हंसाती भी हैं और इरिटेट भी करती हैं. वहीं राकेश बेदी का हर सीन मजेदार है. सपोर्टिंग कास्ट में वो नीरज सूद हैं, जो आपकी आपको इमोशनल करते हैं और आपकी आंखों में आंसू लाते हैं. एक्टर शारीब हाशमी भी अपने छोटे रोल में अच्छा काम कर गए हैं.
कहां रह गई कमी?
डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने ‘जरा हटके जरा बचके’ के साथ काफी अच्छी कोशिश की है. फिल्म का फर्स्ट हाफ आपको खूब हंसाता है. इसमें कई मजेदार और हल्के मोमेंट्स हैं. सेकंड हाफ में आकर फिल्म अपनी पकड़ छोड़ने लगती है. बहुत से पलों को देखते हुए आपको लगता है कि ये खत्म हो जाए तो अच्छा है. बहुत से सीन्स ऐसे हैं जिन्हें आप बेवकूफी भरा समझने लगते हैं. फिल्म का अंत और ट्विस्ट काफी प्रिडिक्टेबल है. ऐसे में ये फिल्म आपको खुश करती और रुलाती तो जरूर है, लेकिन देखने के लिए कुछ बहुत नया नहीं देती.
Back to top button