जांजगीर-चांपा: सक्ती थाना इलाके से एक दिल-दहला देने वाली खबर सामने आयी है. मां ने अपनी दो बेटियों को जहर देकर खुद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। घर में बच्चियों के शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने महिला और बच्चियों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सक्ती के वार्ड नं- 1 में रहने वाली प्रीति सतनामी (23) की शादी 4 साल पहले कृष्ण सतनामी से हुई थी। दोनों की दो बेटियां परी सतनामी (ढाई वर्ष) और जान्हवी सतनामी (डेढ़ वर्ष) है। दो दिन पहले कृष्ण सतनामी अपने घर के सामने रहने वाली एक महिला के साथ भाग गया, जिसकी वजह से उसकी पत्नी परेशान थी।
उन्होंने तनाव में आकर अपनी दो बेटियों को जहर देकर खुद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि सुसाइड नोट के जरिये यह बात सामने आई है कि मृत महिला के पति का अफेयर काफी समय से पड़ोसी महिला के साथ चल रहा था, जिसके कारण वह बहुत परेशान रहती थी। 2 दिन पहले जब पति उस महिला को लेकर भाग गया, तो आखिरकार वो बर्दाश्त नहीं कर सकी और मौत को गले लगा लिया।
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पति और उस महिला की भी तलाश की जा रही है।
Back to top button