Breaking newsछत्तीसगढ़
Trending
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की हुई घोषणा, अनुपूरक बजट के साथ संशोधन विधेयक ला सकती है सरकार
रायपुर, 25 जून 2024 : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र की औपचारिक घोषणा हो गई है। सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगा। सत्र के दौरान कुल पांच बैठकें होंगी, जिसमें सरकार अनुपूरक बजट पेश करने के साथ कुछ संशोधन विधेयक भी ला सकती है।
विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा की ओर से अधिसूचना में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ की षष्ठम् विधान सभा का तृतीय सत्र सोमवार, 22 जुलाई, 2024 से प्रारंभ होकर शुक्रवार, 26 जुलाई, 2024 तक रहेगा। इस सत्र में कुल 05 बैठकें होंगी। इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य सम्पादित किये जायेंगे।