तिरुवनतंपुरम: केरल के त्रिशूर से एक दिल-दहला देने वाली खबर सामने आई है। मोबाइल फटने से आठ साल की बच्ची की मौत हो गई है। वीडियो देखते समय मोबाइल में ब्लास्ट हुआ है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि तिरुविल्वामला निवासी आदित्यश्री द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे फट गया। आदित्यश्री तीसरी कक्षा की छात्रा थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब एक तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक आठ साल की छात्रा मोबाइल पर वीडियो देख रही थी। फोन बच्ची के हाथ में जोरदार धमाके से फटा और बच्ची घायल हो गई। यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। अस्पताल में उपचार के दौरान बच्ची की मृत्यु हो गई।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में युवक की मोबाइल से करंट लगने से मौत हो गई थी। 16 साल के युवक ने अपने फोन को चार्जिंग पर लगाया था, उसी समय उसके फोन पर कॉल आया और जैसे ही युवक ने फोन को उठाया उसे करंट लग गया और वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद परिजनों द्वारा युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Back to top button