रायगढ़, 22 जून 2023 : रायगढ़ से सारंगढ़ बस स्टैंड क्षेत्र में सीडब्ल्यूसी की टीम ने नाबालिक बच्ची की शादी होने की शिकायत पर कार्रवाई की है. दरअसल सीडब्ल्यूसी को सूचना मिली थी कि ठाकुर परिवार के द्वारा अपने 16 वर्ष की बच्ची का जबरन विवाह करवाया जा रहा है. जिस पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई किया है. और कार्यक्रम को रुकवाया है लेकिन परिवार वालों की ओर से शादी नहीं होने की बात कही गई है. मौके पर अधिकारियों ने पाया कि बच्ची के हाथों पर मेहंदी और हल्दी लगी हुई थी. फिलहाल अधिकारियों ने मामले को लेकर पंचनामा तैयार कर उच्च-अधिकारियों तक इस घटनाक्रम की सूचना दे दी है.