कई लोग पहले ही जेल में हैं और कुछ लोग जेल जाने की तैयारी में है : सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर, 10 मार्च 2025 : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दबिश दी। ईडी की टीम चार गाड़ियों में भिलाई स्थित भूपेश बघेल के पदुमनगर आवास पर पहुंची। इस घटनाक्रम पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “यह सबको मालूम है कि कांग्रेस की पांच साल की सरकार में कई स्कैम और घोटाले हुए थे। उन सभी घोटालों की जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं। कई लोग पहले ही जेल में हैं और कुछ लोग जेल जाने की तैयारी में हैं। ईडी अपनी नियमित जांच कर रही है और इसमें प्रदेश सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार पर दुर्भावना पूर्ण आरोप लगा रही है, लेकिन यह पूरी कार्रवाई ईडी की है।” उन्होंने यह भी कहा, “आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ईडी एक केंद्रीय एजेंसी है, और इसमें प्रदेश सरकार का कोई हाथ नहीं है।”
ईडी के अधिकारियों ने भूपेश बघेल के अलावा उनके करीबी सहयोगियों अभिषेक सिंह और संदीप सिंह के यहां भी छापेमारी की। इसके अलावा, भिलाई में बिल्डर अजय चौहान के घर और कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर तथा पूर्व सांसद उम्मीदवार राजेंद्र साहू के घर भी ईडी ने दबिश दी है।
भूपेश बघेल के घर पर ईडी की छापेमारी की खबर फैलते ही उनके समर्थकों की बड़ी भीड़ वहां जुट गई। कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता भूपेश बघेल के समर्थन में उनके भिलाई स्थित आवास पर पहुंचे और ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।