रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर से ठगी का मामला सामने आया है, शहर में इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर एलआईसी एजेंट ने लाखों रूपए की ठगी की है। ये घटना सरस्वती नगर थाना की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रामकुमार साहू ने जनवरी 2018 से 20-04-2023 के बीच पिड़ित गौकरण साहू की पत्नी के नाम पर न्यू मनी बैक प्लान, बेटे के नाम पर चिल्ड्रन मनी बैक प्लान और पीड़ित के नाम डायमण्ड बीमा प्लान खुलवाकर किस्त पटाने के नाम पर 3.75 लाख रूपए लेकर किस्त पटाने के नाम ले लिए।
आरोपी ने न ही किश्त पटाई और रकम की गबन कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने भादवि की धारा 420, 409 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और आगे छानबीन जारी है।
Back to top button